दयालबाग में दैनिक उपयोग की वस्तुओं का उत्पादन
विकेन्द्रीकरण की नीति के साथ कमर्शियल गतिविधियों को अलग करने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हुई । पहली ज्वाइंट स्टॉक कम्पनी 1942 में स्थापित हुई । यह प्रक्रिया 1992 में दयालबाग़ में सतसंगीज सेंट्रल सोशल वेलफेयर सोसायटी की स्थापना से पूरी हुई ! यह सोसायटी इन इकाइयों के कामों की निगरानी करती है और उनकी गतिविधियों में समन्वय रखती है ।
1975-2000 , की अवधि में 112 उत्पादन इकाइयों स्थापित हुई । कुछ इकाइयाँ अभी तक मंजूरी प्राप्त नहीं हैं , उनको मिलाकर इनकी कुल संख्या 116 है । इन इकाइयों में हैंडलूम कपड़े , ऊनी शॉल , ऊनी बुने हुए वस्त्र , साधारण सूती वस्त्र , साबुन और डिटर्जेंट , बॉल पेन , चप्पल . कैनवास और रेग्जीन का सामान , होलडॉल और ब्रीफ़केस . अगरबत्ती , क्रेयॉन और एक्सरसाइज बुक ( कॉपी ) , दीवार घड़ी , छुरी - चम्मच व स्टेनलेस स्टील के बर्तन , आयुर्वेदिक और यूनानी दवाइयाँ तथा चमड़े का सामान बनाया जाता है ।
radhasoami
ReplyDeleteRadhasoami.
ReplyDelete